जरूरी सेवाओं में तैनात कर्मियों के लिए बस की सुविधा

जरूरी सेवाओं में तैनात कर्मियों के लिए बस की सुविधा

लॉकडाउन के दौरान सार्वजनिक बसों में सफर करने की इजाजत केवल जरूरी सेवाओं में कार्यरत लोगों को दी जा रही है। इन लोगों को आईडी कार्ड दिखाने के बाद ही बसों में एंट्री दी जा रही है। डीटीसी के ड्राइवरों ने इसके लिए सख्ती शुरू कर दी है। ड्राइवर प्रीतम सिंह ने बताया कि आईडी कार्ड देखने के साथ-साथ जरूरी कार्यों के लिए जाने वाले व्यक्ति या आवश्यक सेवाओं में तैनात कर्मियों को ही बसों में सफर की इजाजत दी जा रही है। ड्राइवर शैलेंद्र कुमार ने बताया कि यात्रियों की पहचान के बाद ही उन्हें बसों में प्रवेश का मौका दिया जा रहा है।